बीआरसी देवरी पर हुआ ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
विकास खण्ड म्योरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी में बालिकाओं को शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता व संवेदीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाले अवरोधों को दूर करने तथा मिशन शक्ति के विभिन्न आयाम के तहत नारी सशक्तिकरण पर बल दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय ने नारी महत्व, नारियों की समाज सेवा, राष्ट्र सेवा पर बोलते हुए अपने देश और दुनिया की नारियों के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री सहाय नें कहा कि शिक्षा विकसीत समाज का मूल मंत्र है। बगैर शिक्षा समाज का भला नही हो पायेगा। आधी आबादी को शिक्षा से ही अधिकार और सम्मान प्राप्त हो सकता है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने सभी से आह्वान किया कि बेटे एवं बेटियों में कोई फर्क महसूस न करें। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में बालिकाएं एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।