सोनभद्र

विधायक हरिराम चेरो ने विधवा, विकलांग,वृद्धा,असहाय लोगों में किया कंबल वितरण

विंढमगंज /सोनभद्र(राम आशीष यादव)

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार व बूटबेढवा ग्राम पंचायत में आज दुद्धी विधानसभा के विधायक हरिराम चेरो के हाथों ग्रामीण, विधवा, विकलांग, वृद्धा, असहाय लोगों में तीन सौ कंबल का वितरण किया गया विकासखंड दुध्दि के ग्राम पंचायत हरनाकछार में स्थित शिव मंदिर पर आज प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी व बूटबेढवा ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर पर ग्राम प्रधान तारा देवी की मौजूदगी में तीन सौ कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण के दौरान पहुंचे विधायक हरिराम चेरो ने मौजूद लोगों से कहा कि ग्रामीणों के लिए इस हाड़कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष कंबल का वितरण किया जाता है तथा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ गांव के हर घर तक पहुंचाने का मैं पूरा प्रयास करता रहा हूं और अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला तो आगे भी करता रहूंगा।

सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई के तहत काम किया जा रहा है किसी भी तरह का कोई मतभेद इस सरकार में नहीं किया जा रहा है जो भी योजनाएं सरकार के द्वारा दी जाती है सभी धर्म सभी जाति के लोगों को एक समान समझ कर दिया जा रहा है चाहे वह बिजली की समस्या हो, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण की बात हो, रोड की बात हो, ग्रामीण महिलाओं को धूवां से बचने के लिए घरेलू गैस की बात हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, विधवा, वृद्धा दिव्यांग योजना हो सबके लिए एक समान काम वर्तमान सरकार पूरे तन्मयता व मजबूती के साथ करती चली आ रही है तथा आगे भी करने के लिए कटिबद्ध है ।

इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान अपने हमराही यों के साथ -साथ प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, निरंजन सोनी, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय जायसवाल, विकास कुमार गुप्ता,नन्दकिशोर गुप्ता, संजीत कुमार गुप्ता,आनंद दुबे, संतोष कुमार चंद्रवंशी, बंटी रावत, छाया देवी, जिद्दन लाल, देव कुमार गुप्ता, डोमन गुप्ता, श्री राम गुप्ता, नंदलाल भारती, हरदेव गुप्ता, संजय यादव, मोती यादव, शिव मंदिर के पुजारी अजय दुबे, भगवान गुप्ता, संपूर्णानंद, बगानी पनिका सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App