रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
सोनभद्र (राम आशीष यादव)
रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगानें व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा खड़िया तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों 1- सुशील पुत्र स् अम्बिका धांगर निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र 2- महेश पुत्र धर्मजीत निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल UP 64 AE 6478 व 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सुशील पुत्र स्व0 अम्बका धांगर निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र
2- महेश पुत्र धर्मजीत निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
बरामदगी
1- एक अदद मोटरसाइकिल UP64 AE6478
2- एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
3- एक अदद चाकू
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
2- हे0का0 आनन्द यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
3- का0 समीर गौतम थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
4- का0 प्रेमचन्द्र थाना रामपुर बरकोनिया