सोनभद्र

रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनभद्र (राम आशीष यादव)
रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगानें व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा खड़िया तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों 1- सुशील पुत्र स् अम्बिका धांगर निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र 2- महेश पुत्र धर्मजीत निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल UP 64 AE 6478 व 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को चालान कर दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- सुशील पुत्र स्व0 अम्बका धांगर निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र
2- महेश पुत्र धर्मजीत निवासी खड़िया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।

बरामदगी
1- एक अदद मोटरसाइकिल UP64 AE6478
2- एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
3- एक अदद चाकू

गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
2- हे0का0 आनन्द यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
3- का0 समीर गौतम थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
4- का0 प्रेमचन्द्र थाना रामपुर बरकोनिया

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App