सोनभद्र

दुद्धी में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल- आईपीएफ

जन अभियान दूसरे दिन भी जारी धरना 78 दिन वें दिन
म्योरपुर, सोनभद्र। एक तरफ मुख्यमंत्री सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा कर रहे हैं और लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र की सबसे पिछली तहसील दुद्धी में स्वास्थ सेवाओं का हाल बेहाल है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं है. इस तहसील के सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था नहीं है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तो आमतौर पर डॉक्टरों की नियुक्ति ही नहीं है. पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से परेशान है. यह बातें आज जमीन अधिकार जन अभियान के तहत पीपरहर में आयोजित बैठक में आईपीएफ नेता दिनकर कपूर ने कहीं.
उन्होंने कहा कि विकास का दिवास्वप्न आदिवासी और आम लोगों को दिखाया जाता है. जबकि शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार समेत हर क्षेत्र में यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है हालत इतनी बुरी है ईन सवालों को लोकतांत्रिक ढंग से उठाने पर प्रशासन की द्वारा अनदेखी की जाती है और लोकतांत्रिक धरना प्रदर्शन तक को अनसुना कर दिया जाता है. इसलिए इस बार चुनाव में आईपीएफ जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे प्रश्नों को प्रमुख राजनैतिक मुद्दा बनाएगी और इस पर बड़ी जन गोलबंदी इस क्षेत्र में की जाएगी.
उधर रासपहरी में आज 78 दिन भी धरना जारी रहा.
धरने व जन अभियान में कृपाशंकर पानिका, राजेंद्र प्रसाद गोंड़, देव कुमार विश्वकर्मा, इंद्रदेव खरवार, मनोहर गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, अर्जुन सिंह, दलबीर सिंह खरवार, धनुकधारी आदि लोग उपस्थित रहे.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App