ब्लाक सलाहकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी
सीआरपीईपी एवं बीआरसी के सदस्यों ने ब्लाक सलाहकार को हटाने की मांग की
दुद्धी, सोनभद्र। ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों ने ब्लाक सलाहकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कारवाई के लिए खजूरी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए हटाने की मांग की। सीआरपीईपी एवं बीआरसी के सदस्यों ने सोमवार को आपात बैठक कर वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेंटर रिसोर्स पर्सन अवनीश मिश्रा द्वारा सदस्यों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार एवं अक्सर जांच एवं कुर्की की धमकी देकर महिला सदस्यों का मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है।इससे महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। नन्दलाल, रामकिशुन, जितेन्द्र, शशिकांत, सुरेंद्र, प्रतिमा देवी, रत्ना, चंचला, पुष्पा समेत अन्य महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए संबंधित के खिलाफ कारवाई कर हटाने की मांग की है।