सोनभद्र
विधानसभा राबर्ट्सगंज के अदल गंज पंचायत भवन पर अपना दल एस की बूथ की बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न हुइ
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) विधानसभा राबर्ट्सगंज के अदल गंज पंचायत भवन पर अपना दल एस की बूथ की बूथ स्तरीय बैठक विधानसभा महासचिव कुलदीप पूरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुइ। जिसमे मुख्य अतिथि जिला महासचिव श्याम चरण गिरी मौजूद रहे बूथ स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए श्रीगिरी ने कहा कि आज जिस तरीके से गरीब दलित आदिवासी केमेरा समाजकी आवाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उठा रही है अब वह समय आ गया कि सभी कार्यकर्ता मिलाकर पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुचाये और आने वाले बिधान सभा के चुनाव मे विरोधी पार्टियो को मुहतोड़ जबाब दे। इस मौके इस मौके पर रंजीत पूरी को सेक्टर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई कार्यक्रम में नागेस्वर गोंड़ पप्पू पूरी मोनू नागेंद्र अनिल राम खेलावन साथ दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।