सोनभद्र

पूजा सेठ पूर्वांचल की पहली यू – ट्यूब क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित प्रथम यू-ट्यूबर

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) जनपद सोनभद्र की पूजा सेठ यू -ट्यूबर एवं मेकअप आर्टिस्ट से सम्मानित हुई। ओबरा के बिल्ली निवासी पूजा सेठ को पूर्वांचल की पहली यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड सिल्वर प्ले बटन के अवार्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है।जिन्होंने अपना यू – ट्यूब का सफर तकरीबन तीन साल पहले शुरू किया। अपनी लगन और मेहनत के साथ लाखों लोगों को यू -ट्यूब के माध्यम से मेकअप की बारीकीयों को सिखाया। उनके मेकअप का आर्ट लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह जल्द ही प्रसिद्ध हो गई। उनका सपना है कि वो महिलाएं जो घर के बाहर जाकर या धन अभाव के कारण मेकअप का क्लास या ब्यूटी संबंधित जानकारी नहीं ले पाती उन्हें घर बैठे ही बिना पैसे खर्च किए आसानी से दे सके और इसके लिए उन्होंने यू – ट्यूब का माध्यम खोज निकाला और इसी की बुनियाद रखते हुए करीब तीन साल की बड़ी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप आज उनके 1 लाख 27 हजार स्टूडेंटस है। जो उनसे मेकअप के हुनर सीख रहे है। उनके इस अथक व सराहनीय प्रयास से यू -ट्यूब ने उन्हें सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया है। इस प्रकार पूजा सेठ यू ट्यूब क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित न केवल सोनभद्र बल्कि पूरे पूर्वांचल की पहली मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी है। साथ ही एक व्लाग चैनल भी क्रिएट कर चुकी है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App