गाजीपुर ने 9 विकेटों से रावर्ट्सगंज को हराया
35वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का छठवां मैच
गाजीपुर के मु. आमीर को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार
दुद्धी, सोनभद्र। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मैच में गाजीपुर की टीम ने रावर्ट्सगंज को 9 विकेटों से रावर्ट्सगंज वको पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गई।
टॉस गाजीपुर के कप्तान ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रावर्ट्सगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 139 रन पर सिमट गई। जिसमें मध्यमक्रम के बल्लेबाज निखिल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्का और 1 चौका की मदद से सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यांश 28, सुनील 27 और संदीप ने 18 रन बनाए। गाजीपुर के गेंदबाजों में मु.आमीर ने 3अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 27 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलवा सुमित ने 3 व अजित ने दो विकेट अर्जित किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गाजीपुर की टीम 12 ओवरों में ही 147 बिना कोई विकेट खोए जीत के निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया। गाजीपुर के बल्लेबाजों में पवन ने 3 छक्का और 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सौरभ ने 5 छक्का और 3 चौका लगते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में शशांक ने 14 रन बनाए। रावर्ट्सगंज के गेंदबाजों में मानवेन्द्र ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। गाजीपुर के खिलाड़ी मु.आमीर को मैन ऑफ द मैच घोषित कर संदीप कुमार, निरंजन अग्रहरि व रूपेश जौहरी के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व हेमंत सिंह, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री इरफान ने किया। रविवार को गाजीपुर और अनपरा के बीच मैच खेला जाएगा।