म्योरपुर सरकारी अस्पताल में हो महिला डाक्टर की नियुक्ति- आइपीएफ
धरना 75 वें दिन भी रासपहरी में जारी
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर सरकारी अस्पताल में महिला डाक्टर की नियुक्ति की जाए ताकि प्रसव से लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों का इलाज हो सके. यह मांग आज रासपहरी में जारी आइपीएफ के अनिश्चित कालीन धरने में उठी.
धरने के दौरान आज आइपीएफ जिला कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें लिए प्रस्ताव में कहा गया कि 75 दिनों से जनता की जायज मांगों पर जारी अनिश्चित कालीन धरने के प्रति असंवेदनशील रूख लोकतंत्र के लिए अशुभ है. प्रशासन के संवेदनहीन रूख के खिलाफ सोमवार से जन अभियान चलाने का निर्णय में हुआ. बैठक में कहा गया कि योगी जी जनपद में आकर बड़ी बड़ी घोषणाएं कर गए. सरकार के अंतिम बेला में उन्होंने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. लेकिन मौजूदा जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक शब्द बोलना गंवारा नहीं समझा. यहाँ म्योरपुर जैसे अस्पताल में महिला डाक्टर तक नहीं है. मकरा व सतवहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत तमाम केन्द्र पर डाक्टरों की तैनाती तक नहीं है. इसलिए सरकार को ध्यान देकर स्वास्थ्य के सवाल को हल करना चाहिए. वनाधिकार कानून में पुश्तैनी जमीन पर अधिकार का सवाल इस इलाके का सबसे बड़ा सवाल है जिस पर योगी जी ने कुछ नहीं कहा.
धरने व बैठक में दिनकर कपूर, कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, तेजधारी गुप्ता, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, सूरज कोल, इंद्रदेव खरवार, महेंद्र प्रताप सिंह, शिव प्रसाद गोंड़, बिरझन गोंड़ आदि लोग रहे.