सोनभद्र
श्रीकांत राय ने शातिर अपराधी को तमंचा,नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
अनपरा/सोनभद्र श्रीकांत राय ने शातिर अपराधी को तमंचा,नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे। अवैध हथियार वालों पर चला अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय का डंडा। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय मय हमराही शातिर अपराधी शेरु उर्फ असलम पुत्र मुबारक हुसैन निवासी सुभाष नगर औड़ी अनपरा को अनपरा कालोनी शराब के ठेके के पास से 1 तमंचा 315 बोर,1जिंदा कारतूस व 203 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।