सोनभद्र
खुलेआम आटो छमता से ज्यादा ढो रही है सवारी
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) चोपन नगर में सवारी वाहनो में छमता से ज्यादा सवारी भर कर ले जाते हुए खुले आम देखे जा सकते है,हास्पिटल रोड पर अस्पताल के सामने स्थित टेम्पू स्टैंड पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।बताते चले कि इस मार्ग पर सेकड़ो की संख्या में टेम्पू का संचालन होता है जिसके माध्यम से आस पास के गांवों समेत मध्यप्रदेश बार्डर तक के लोगो के आवागमन का मुख्य साधन है,आवागमन का प्रमुख साधन होने की वजह से दो सवारी को ढोने के लिए निर्धारित टेम्पू में दर्जनों लोग सफर करते दिखाई देना सामान्य बात हो गयी है, करोंना के नियमो का कहि पर पालन होता नही दिखाई देता है स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इनपर प्रभावी नियंत्रण करने में असहाय सा दिखाई पड़ता है।