कोरोना कॉल में इंफ्रारेड थर्मोमीटर, पल्स आक्सिमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, फेस शील्ड आदि की खरीददारी में बड़े पैमाने पर हुआ घोटाला-विजय सिंह गोंड
गैस सिलेंडर, सरसों का तेल, डीजल, पेट्रोल, सीमेंट, सरिया, बिजली के बिल आदि की बेतहाशा महंगाई से कराह रही जनमानस-जुबेर आलम
कार्यकाल बीतने के बाद भाजपा धारा 20 के जमीन पर पट्टा देने का पीट रही ढिंढोरा-बसंत लाल पनिका
बभनी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ब्लाक बभनी द्वारा ग्राम आसनडीह में आयोजित जन जागरण, जन चौपाल एवं जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार भ्रष्टाचार के अकंठ मे डूबी है। कोरोना कॉल के समय में इंफ्रारेड थर्मोमीटर (बुखार नापने की मशीन), पल्स आक्सिमिटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, फेस शील्ड हो या अन्य सामग्री, इसकी खरीददारी में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ। आप सब कोरोना कॉल मे देखे होंगे की 2019 वर्ष के अंतिम फरवरी में इस इलाके में भी कोरोना चालू हो गया था। किंतु 1 साल बाद 2020 के अंत में क्या हस्र हुआ। दुद्धी कनहर नदी, रजखड़ लउवा नदी के साथ साथ बभनी,म्योरपुर की शमशान घाटों पर दाह संस्कार का ताता लगा रहा। एक चिता की आग बुझ नहीं पाता था कि दूसरा पार्थिव शरीर घाट पर आ जाती थी। यह सारी घटनाएं सिर्फ सरकार की अव्यवस्था के कारण व नाकामी के कारण हुआ। यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी एवं जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। गैस सिलेंडर 1000 के पार हो गया, सरसों का तेल ₹200 पार हो गया इसी तरह से डीजल, पेट्रोल, सीमेंट, सरिया, बिजली के बिल का दाम बेतहाशा बढ़ाया गया। महंगाई से जनमानस कराह रही है।
बसंत लाल पनिका प्रधान संघ अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वन अधिनियम वर्ष 2006 जो सपा सरकार के मुखिया माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने बनाने का काम किया था और इस क्षेत्र के आदिवासी, किसान, दलित को इस सरकार के पहले पट्टा भी मिला परंतु बीजेपी सरकार को 5 वर्ष तक आदिवासी, गरीब, मजदूर, दलित की याद नहीं आई। अब जब समय बीतने के बाद धारा 20 के जमीन पर पट्टा देने का ढिंढोरा पीट रहा है। ताकि आप सब चुनाव में बीजेपी को मत दे। मैं बताना चाहता हूं कि अब तक आदिवासी, गरीब मूर्ख बने अब नहीं बनने वाले हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कुंज बिहारी ग्राम प्रधान ने किया तथा संचालन सुमेर सिंह ओइके ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुमार शर्मा बीडीसी, राजेश्वर यादव, प्रह्लाद गुप्ता, धर्मजीत सिंह खरवार, राजाराम गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल , कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, रामदेव अगरिया, जवाहिर अगरिया, मोती लाल यादव, रघु दास सिंह खरवार, मयंक पटेल, शंकर गुप्ता, अरविंद कश्यप, भोला गुप्ता, भगवान दास, छत्रपाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।