बाल संसद के चुनाव में प्रखर आज बने प्रधानमंत्री
विंढमगंज /सोनभद्र(राम आशीष यादव)।
विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत बूटबेढवा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आज खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार व भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बाल संसद का गठन हेतु चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा आठ के छात्र प्रखर राज ने अपने ही कक्षा की छात्रा रविता कुमारी को 100 मतों से हराकर प्रधानमंत्री के पद पर जीत हासिल की,सांस्कृतिक मंत्री के पद पर स्मिता कुमारी जीत दर्ज की, पुस्तकालय मंत्री में हर्ष कुमार बने, खेल मंत्री दीपक कुमार बने, स्वच्छता मंत्री नूरी कुमारी बनी, एमडीएम मंत्री श्रेयांश कुमार बने, शिक्षा मंत्री के पद पर कुणाल कुमार बने, पर्यावरण एवं बागवानी मंत्री के पद पर मधु कुमारी बनी, कार्यक्रम में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए कहा कि बच्चों में लोकतांत्रिक प्रणाली कि समाज एवं इसके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना आज की आवश्यकता है।
लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था, विश्वास एवं इसके उद्देश्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव की अहम भूमिका है इन्हीं के उद्देश्य के प्राप्ति हेतु विद्यालय स्तर पर बाल संसद का गठन एवं क्रियाशील करने के लिए यह पहल की गई है जो बहुत ही सराहनीय है वहीं भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने मौजूद विद्यालय के अध्यापक गण व छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन के संबोधन में कहा कि बाल संसद के पदाधिकारी को जो शपथ दिलवाया गया वह आने वाले भविष्य में इनके हौसला को अफजाई करेगा बाल संसद के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन के प्रति जागरूकता सुनिश्चित की जा सकती है तथा बच्चों में नेतृत्व की क्षमता का विकास कुशल नागरिक बनने में सहायता की जा सकती है संसद के गतिविधियों के माध्यम से पठन-पाठन के साथ-साथ नैतिक मूल्य जीवन कौशल, व्यक्तित्व, विकास एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर अवसर उपलब्ध कराई जाती है।
जिससे बच्चों को शारीरिक मानसिक व शैक्षिक लाभ मिलती है आज इस विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षा का काफी महत्व बढ़ गया है इससे बच्चों में विद्यालय के प्रति उत्साह एवं लगाओ बढ़ाने में मदद मिलती है पूरे चुनाव की प्रक्रिया का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण में शालिनी कुमारी,अनुराग तिवारी, पद्मावती देवी,श्वेता जयसवाल, चंचला कुमारी, संगीता एवं अंजू रानी ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाई।