सोनभद्र
शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षको की ट्रेनिंग कराने के विरोध मे उतरा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षको की ट्रेनिंग कराने के विरोध मे उतरा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन। 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की ट्रेनिंग कराने के विरोध यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने किया है। यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कहा कि शीत कालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को ट्रेनिंग देना यह सही है। अगर ज़ब सभी शिक्षकों का अवकाश है तो यह विभाग द्वारा ट्रेनिंग के लिए नया आदेश लाकर शिक्षकों को परेशान करना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है इसका यूटा विरोध करता है। जिलाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि ट्रेनिंग का समय विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश के बाद किया जाये। अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।