यशोदा बनकर बच्चों का पालन पोषण करती हैं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां- राजकुमार अग्रहरि
“हमारा आंगन-हमारे बच्चे” कार्यक्रम के तहत दुद्धी बीआरसी पर उत्सव समारोह सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां यशोदा बनकर बच्चों का पालन पोषण करती हैं। माँ जैसी सुविधाएं देना हर किसी की बात नही है। उक्त उद्गार नगर पंचायत दुद्धी के चैयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने मंगलवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में आयोजित
“हमारा आंगन-हमारे बच्चे” के तहत आयोजित उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि ऐसा पुनीत कार्य मूल स्वभाव से महिलाएं ही कर सकती हैं। आज के युग में इतना समन्यवय हर कोई नही बना सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक यादव ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक व ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव को आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावकों में भी जागरूकता पैदा होगा।कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से छोटे बच्चों को दी जाएगी। इसके अलावा अभिभावकों को प्राथमिक व बुनियादी शिक्षा में उनकी व घर परिवार की भूमिका से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पीपीटी, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, संकुल शिक्षकों, सीडीपीओ, अभिभावकों व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलाश प्रजापति, एआरपी संतोष सिंह, मनोज जायसवाल, श्यामबिहारी चौधरी, जितेंद्र चौबे, शकील अहमद खां, सदानंद मिश्रा अध्यापक सहित शिक्षा विभाग के लोग, अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित रहे। संचालन श्रवण कुमार एआरपी व अविनाश गुप्ता ने किया।