राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेला में 94 अभ्यर्थियों का चयन
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को मिशन रोजगार योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आईटीआई एवं कौशल विकास में 419 नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुए रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सी0 डेक0 इंडिया, इंडिया एसोसिएट, एल एन्ड टी, याजकीय इंडिया, एच एस इंटरप्राइजेज, मदरसन सुमि सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। प्रतिभागी बेरोजगारों में 94 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु अधिष्ठानों के द्वारा चयनित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के गोपाल दास, संजय श्रीवास्तव, जयकरण चौधरी, अनिल सिंह, विनय सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्याम कुमार विश्वकर्मा, विनोद कुमार यादव, साहेब लाल, सुनील कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।