मुख्यमंत्री द्वारा दुद्धी को जिला बनाओ की घोषणा पर लोगों की टिकी उम्मीदें
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय कचहरी परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन में मंगलवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष/नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र आगमन पर सर्वसम्मति से आशा एवं प्रबल विश्वास व्यक्त किया कि तीन दशक से हो रहे आंदोलन पर दुद्धी को जिला बनाओ की मांग जिला मुख्यालय से घोषणा कर अपने चुनावी वादों को पूरा करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यहां की आदिवासी जनता आभार प्रकट करेगी। बैठक में उपस्थित मोर्चा के नारायण यादव, प्रेमचंद यादव, शिव शंकर प्रसाद, जवाहर लाल अग्रहरी, भागीरथी गुप्ता, उदय लाल मौर्या, रामानुज सिंह, मनोज कुमार यादव, विष्णु कांत तिवारी, सूर्यमणि यादव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रभु सिंह ने किया।