“ग्राम पंचायत सरकार संदर्भ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” का आयोजन
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
ग्राम पंचायत सरकार को सशक्त सरकार के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डा. चन्द्रशेखर प्राण द्वारा वार्ड सभा, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व उप समितियों के संस्थागत विकास और संरचना पर प्रतिभगियों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया और साथ ही “विकास” सही मायने में क्या है यह बताते हुए साधन व संबन्धों के विकास में संतुलन की अवधारणा को स्पष्ट किया। एसआईआरडी प्रदेश प्रशिक्षक रहे सुरेश पांडेय व विरेन्द्र राय द्वारा ग्राम पंचायत सरकार के 29 कार्यो व उप समितियों के अधिकार पर चर्चा किया गया।
इस प्रशिक्षण में कलस्टर कोआर्डिनेटर्स पीआरपी व स्वयंसेवक कुल 32 प्रतिभागी रहे। प्रतिभागियों ने मिलकर वार्ड स्तर पर समस्याओं के समस्याओं को चिन्हित कर योजनाएं बनाने पर चर्चा हुआ। मौके पर शुभा बहन, रमेश भाई, रघुनाथ भाई, रामसुभग भाई, शिवनारायण भाई, उमेश भाई,भारती सिंह, देवनाथ भाई, प्रदीप सिंह, नीरा बहन,मीना देवी, अशोक कुमार, कुंजल प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद, अमृतलाल, बेचनराम, कैलाश सिंह आदि उपस्थित रहे।