सोनभद्र
बीआरसी देवरी पर हुआ ब्लाक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) बीआरसी देवरी पर ब्लाक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे ‘उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। जिसके फलस्वरूप आयु 3-6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रो में नामांकन एवं नियमित उपस्थिति में बढोत्तरी होना अपेक्षित है। इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चिन्हित बुनियादी साक्षारता के अन्तर्गत कक्षा 01, 02 एव 03 हेतु निर्धारित लक्ष्यों की सम्प्राप्ति राज्य की कार्ययोजना से जनसमुदाय को अवगत कराना है। इस उत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय, सीडीपीओ0म्योरपुर सरोज देवी, डायटर मेंटर,एआरपी, संकुल शिक्षक, एवं अध्यापगण उपस्थित रहे।