सोनभद्र

खुली बैठक के दौरान  एक युवक ने किया पथराव एक की सर में लगी चोट सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुली बैठक कराया संपन्न

विंढमगंज/ सोनभद्र ( राम आशीष यादव)

विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में आज पूर्व सूचना के तहत रामलीला ग्राउंड में खुली बैठक के दौरान एक युवक के द्वारा पथराव करने से चेतराम उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र शिवनारायण का सर फटा जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई सूचना पर पहुंची 112 नंबर गाड़ी के दरोगा और सिपाही ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । बैठक में भगदड़ के पश्चात ग्राम प्रधान तारा देवी व सचिव अरशद खान ने पुनः ग्राम पंचायत भवन पर खुली बैठक संपन्न कराई।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में आज पूर्व सूचना के तहत रामलीला ग्राउंड में खुली बैठक का आयोजन होना सुनिश्चित था बैठक में पहुंचे ग्राम प्रधान तारा देवी सचिव अरशद खान पंचायत मित्र राकेश कुमार गुप्ता व सदस्यों की उपस्थिति के पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू ही की थी। कि बैठक में मौजूद ग्रामीण आपने अपनी क्षेत्र में पीसीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, सिंचाई कूप, मनरेगा से संबंधित कार्य को लिखवाने के दौरान हल्ला गुल्ला शुरू हो गया । इसी बीच पैरालिसिस दिव्यांग विजय प्रताप ने खुली बैठक की दूर्व्यवस्था को देख पत्थरबाजी शुरू कर दिया जिसके कारण चेतराम पुत्र शिवनारायण का सर पत्थर के चोट लगने से फट गया सर लहूलुहान होता देख बैठक में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। तत्पश्चात ग्राम प्रधान तारा देवी व सेक्रेटरी अरशद खान पंचायत मित्र राकेश कुमार गुप्ता व सदस्यों ने रामलीला ग्राउंड से बैठक स्थगित कर ग्राम पंचायत भवन पर खुली बैठक किया ग्राम प्रधान तारा देवी ने बताया कि खुली बैठक पंचायत भवन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

इसके पूर्व रामलीला ग्राउंड में जो हुआ वह काफी दुःखद है सचिव अरशद खान ने कहा कि खुली बैठक में ऐसे असामाजिक तत्वों पर आगे से निगरानी बनाया जाएगा। वहीं सूचना पर पहुंची 112 नंबर की गाड़ी के दरोगा व सिपाहियों ने मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा चोट लगे व्यक्ति को अपने साथ थाने पर ले गए व उक्त पत्थरबाजी किए युवक मौके से फरार हो गया था। इस दौरान वार्ड सदस्य नंदलाल राम, ममीता देवी, उदय कुमार, संतोष कुमार, कामेश्वर, बंटी, गुलाबचंद, विनीता देवी, विकास कुमार गुप्ता, छाया देवी , नंद कुमार, ज्योति जयसवाल, माया देवी, स्वाति देवी, दीपक कुमार गुप्ता, विजय कुमार, सुरेश देहाती, सुजीत कुमार, पिंटू, त्रिभुवन भारती, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार, विनय कुमार, सुधीर कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App