राज्यमंत्री ने कुशहियां मे प्राईवेट कम्पनी द्वारा भूमी अधिग्रहण का लिया संज्ञान,चौपाल लगाकर सुनी समस्या
-आदिवासियो को दिलाया भरोसा नही होगा उनके पुश्तैनी जमीनो से बेदखली की कार्यवाही
गुरमा/सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)
एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा कई पीढ़ियों से आदिवासियों के कब्जे की जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आदिवासियों में सरकार के प्रति नाराजगी को नजाकत एंव आगामी विधानसभा चुनावो में भाजपा के गले का फांस बनना देख मंगलवार को समाज कल्याण एंव अनुसूचित/ जनजाति मंत्रालय के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड द्वारा मंगलवार की दोपहर मारकुंडी ग्राम पंचायत के कुशहियां टोले मे जन चौपाल लगाकर निजी कम्पनी द्वारा पुश्तैनी जमीनो से बेदखल करने की समस्याओ को गंभीरता से सुना इस अवसर आदिवासी समाज को भरोसा दिलाया की उनके पुश्तैनी भूमी एंव मकान से बेदखल नही किया जाएगा उन्होने कहा की इस गंभीर समस्यो को जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है और मुख्यमंत्री की संज्ञान मे लाकर मामले की निराकरण कराया जाएगा। बता दें कि सदर तहसील के मारकुंडी ग्राम पंचायत के कुशहियां समेत कुछ टोले की भूमि जमीन पर कई पीढ़ियों से आदिवासियों का कब्जा चला रहा है वह उक्त भूमि पर खेती-बाड़ी करके ना केवल अपनी जीविका चला रहे हैं बल्कि घर मकान बनाकर आबाद है इसी बीच 28 नवंबर एक प्राइवेट कंपनी मौके पर पहुंचकर आदिवासियों की जमीन पर जेसीबी से गड्ढा खुदाई शुरू करा दी और उनके कई घर गिरवा दिए जिससे आदिवासियों में हड़कंप मच गया बाद उन्होंने दूसरे दिन 29 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कंपनी के इस मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी वाबजूद वाबजूद बेदखली की कार्रवाई अनवरत चलता रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा शैलेन्द्र कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी गुरमा राजेश सिंह,ग्राम प्रधान मारकुडी उदम सिंह यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष शुनील सिंह जिला मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोनी विश्वकर्मा, जिला उपाध्याय किसान मोर्चा उमेश पटेल,चोपन मंडल मंत्री सत्यदेव पांडेय,किसान मोर्चा चोपन मण्डल अध्यक्ष संजय केशरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामलाल अगरियां, समेत स्थानिय आदिवासी समाज की पुरूष/ महिलाए भारी संख्या में मौजूद रही।