सोनभद्र
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवावों को मिला रोजगार
दुद्धी, सोनभद्र। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में सोमवार को प्रशिक्षण प्रदाता यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति दुद्धी के प्रशिक्षण केंद्र से असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सोनभद्र जिले के अति पिछड़े अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के 27 प्रशिक्षणार्थियों का चयन “मिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड रेवाड़ी-हरियाणा” में हुआ है। विदाई के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दही चीनी खिलाकर विदा किया गया। समिति द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक दीपक तिवारी सचिव औरंगजेब आलम प्रोजेक्ट हेड नरेंद्र शर्मा एवं संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।