बदइंतजामी के बीच दुद्धी सीएचसी में 55 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
बेडशीट रहित बेड पर अपना चादर बिछा रहे मरीज के परिजन
ऑपरेशन थिएटर से बार्डब्वाय की जगह परिजन ढो रहे अपना मरीज
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली नसबंदी शिविर में इस बार कुल 55 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सोमवार को कुल 60 नसबंदी की इच्छुक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 5 महिलाओं को प्रयोगशाला प्राविधिक सीता राम द्वारा जांच के उपरांत अयोग्य घोषित कर दिया गया। शेष 55 महिलाओं का सर्जन डॉक्टर गुलाब चंद व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौली के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा बंध्याकरण किया गया। ऑपेरशन के उपरान्त ओटी से मरीजों को सीधे उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा था। दूसरी मंजिल से मरीज के परिजन स्ट्रेचर अपने हाथों खींचकर प्रथम तल स्थित वार्डों में बिना चादर लगे बेडों पर शिफ्ट किये। नसबंदी के दौरान न ही किसी मरीज के परिजनों और यहां तक कि कुछ स्वास्थ्यकर्मी के भी चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया। कुछ मरीजों को बेड उपलब्ध न होने की दशा में बेंच व जमीन पर ही लिटा दिया गया।