सोनभद्र
नुक्कड़ नाटक कर 1090 के बारे में किया जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील परिसर के रामलीला मंच पर यायावर रंग मंडल लखनऊ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर 1090 के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। कलाकारों ने संदेश दिया कि महिलाएं अपने साथ हो रहीं घटनाओं से बचने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें। अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें और आत्मनिर्भर बनें। आपातकाल की स्थिति में 1090 पर बेझिझक कॉल कर सकती हैं। नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम मलय दत्ता, आरती गोंड़, लक्ष्मी, दीपक, संजय ने किया।