पशु सेड, बावली निर्माण का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंदूर जरहा में ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ ने रविवार को पशु सेड और बावली निर्माण तथा भूमि समतली कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का दक्षिणांचल भौगौलिक क्षेत्र के मामले में अभी भी असिंचित है।
यहां की जमीन उबड़ खाबड़ है। नदी नाले पर बन्धी और खेतों के पास वावली निर्माण कर जल संरक्षण से जमीन की नमी बचाने के साथ सिंचाई की व्यवस्था की जा सकती है।मेड बन्धी और समतली करण से जमीन समतल होंगे और उपजाऊ मिट्टी का बहाव रुकेगा।समाज सेवी सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण काम कर रही है।आह्वान किया कि गांव के लोगो को गांव में सौ दिन का रोजगार दे रही है इससे पालयन रुकेगा।जरूरत है कि योजनाओं की सही जानकारी लोगो को मिलता रहे। मौके पर कुंज बिहारी,देवन, छोटे लाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।