5 साल बीतने के बाद भाजपा सरकार को आ रही है आदिवासी, गरीब, दलितों की याद-विजय सिंह गोंड
कहाँ गया मनोज तिवारी का जिला बनाओ का वादा-जुबेर आलम
बभनी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी बभनी द्वारा आयोजित ग्राम धनवार में जन जागरण, जन चौपाल एवं जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में विकास कहीं दिख रहा है। महंगाई का आलम सभी पर छाया है। वर्तमान सरकार महंगाई रोकने का काम नहीं कर रही है। इस सरकार को 5 साल होने को है कभी भी आचार संहिता लग सकता है। तब जाकर इस सरकार को आदिवासी, गरीब, दलितों की याद आ रही है और चुनाव में फिर से इन्हें ठगना चाहती है।जैसे 15 लाख रुपए सब के खाते में दिया जाएगा, ये कहा गया था । इसी तरह से बभनी क्षेत्र में धारा 20 के जमीन देने का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। आप सब दोस्त और अपने दुश्मन को पहचाने, बीजेपी सरकार को यदि आपका चिंता होती तो 5 साल पहले ही सरकार बनते आपका ख्याल करती परंतु ऐसा नहीं हुआ। इस वर्तमान सरकार को आप सब से कोई लेना देना नहीं है। इन्हें चुनाव जीतने से मतलब है। मैं आप सबको आस्वस्त करता हूं कि आप सब माननीय अखिलेश यादव के सरकार बनावे आप सबके सभी समस्या का हल होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी व जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हर ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है। पिछले चुनाव में आप सबको बभनी में मनोज तिवारी सांसद ने कहा था कि सरकार बनते ही दुद्धी को जिला बनवा दिया जाएगा। तथा उनके पूछने पर की आप सब बताइए आपका जिला बन गया तो जनमानस से आवाज आया कि धोखा दिया गया। तो आप सब कब तक धोखा खाते रहेंगे। इसलिए हम सब जन जागरण कर आगाह कर रहे हैं कि इस सरकार से सावधान रहें इसके छलावे व झूठे बात में आप सब ना पड़े। और आने वाले समय में साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर समाजवादी पार्टी को जीताईए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मान सिंह ओईके ग्राम प्रधान ने किया तथा संचालन सुमेर सिंह ओईके विधानसभा सचिव ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलेश्वर गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, रामप्रीत गोंड, रामरतन गोंड, प्रहलाद गुप्ता, मानसिंह गोंड, राजू शर्मा, अरविंद कश्यप, राजपाल ओईके, कोलेश्वर मरावी, भोला गुप्ता, जीत सिंह, राम सिंह मरावी, हरि केश्वर पनिका, मंसाराम पनिका, लालचंद, रामरति सिंह, उदय नारायण बी.डी.सी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।