सोनभद्र

समय रहते पूरी करें चुनाव संबंधी सभी तैयारियां-एसडीएम दुद्धी

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए

दुद्धी, सोनभद्र। विधानसभा 2022 का चुनाव नजदीक आ चुका है। समय रहते बूथों पर सभी सुविधाओं के साथ अन्य जरूरी कार्य पूरी कर लिए जाएं। एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार सीओ दुद्धी रामआशीष यादव ने दुद्धी तहसील सभागार में चुनाव संबंधी बैठक के दौरान डियूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की समय रहते जरूरी चीजों पर जाँच पड़ताल किया जाए। पोलिग बूथों पर आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना के तहत कार्य करें।
बता दें कि तहसील सभागार दुद्धी में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी थाना प्रभारी, सभी खंड विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पिपरी व दुद्धी के साथ चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग की गई।
विधानसभा दुद्धी के चुनाव के दृष्टिगत सभी अधिकारियों के साथ पोलिंग बूथ पर आवश्यक सुविधाओं के लिए तथा रूट प्लान और रूट चार्ट का सत्यापन, कम्युनिकेशन प्लान, निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा तथा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों का चिन्हीकरण, क्रिटिकल और वनरेबिल्टी तथा चुनाव की तैयारियों और आचार संहिता लगने के दिन की जाने वाली कार्यवाही आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । सभी जोनल मजिस्ट्रेट और 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण जिला स्तर पर 21 दिसंबर को दिया जाएगा। तहसील सभागार दुद्धी में सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी सहित खंड विकास अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App