सोनभद्र

जूनियर विद्यालयों को मिली लैपटॉप प्रोजेक्टर,दी गई ट्रेनिंग

दुद्धी, सोनभद्र। शिक्षा क्षेत्र दुद्धी अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में गुडवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के परिपेक्ष्य में जूनियर स्कूलों लैपटॉप प्रोजेक्टर उपलब्ध कराई गई।जिसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 विद्यालयों 25 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार ने फीता काटकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।
आई सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा स्मार्ट क्लास व एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँचे ट्रेनर विनोद सिंह, दीपक त्रिपाठी, अविषेक कुमार ने उपस्थित सभी 25 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि शैक्षिक गतिविधियों को और अधिक विकसित करने के लिए ऐसे माध्यम आवश्यक है,ऐसे माध्यमों से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ती है।तदोपरांत सभी उपस्थित सम्मानित शिक्षकों को बधाई ज्ञापित किया।
इस मौके पर ब्रजेश कुमार प्रo अo, शैलेष मोहन(केआरपी व वरिष्ठ शिक्षक)मुसई राम प्रo अ o,यूसुफ अंसारी प्रo अ o,चन्द्रेश मौर्या स o अ o,शिवपूजन त्रिपाठी स o अ o इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का हुआ भव्य अभिनंदन इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App