सोनभद्र
वंश नारायण राय ने चोरी के सामान,गाजा के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय ने चोरी के सामान,गाजा के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 2 आरोपी विजय महराज उर्फ पंकज पाण्डेय पुत्र विमलेश पाण्डेय निवासी सण्डी पन्नूगंज,मुकेश कुमार भारती पुत्र केशव राम निवासी दुर्गा मंदिर पहाड़ी के पास वार्ड न 4 परासी को अनपरा बाजार में चोरी के सामान का बटवारा करते समय उनके कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया 02 अदद पीतल का परात, 03 अदद थाली, 02 अदद कमण्डल तथा 1.400 व 1.600 किलो ग्राम गाजा बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।