गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को सपा नेता ने बांटे कंबल
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 मैं रहने वाले गरीब असहाय में सपा जिला सचिव अमरेंद्र सिंह ने तीन सौ कंबल का वितरण किया जिसे पाकर गरीबों में खुशी उत्पन्न हुई और उन लोगों ने दिल से दुआ दिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगामी विधानसभा चुनाव के सपा विधानसभा प्रत्याशी रवि सिंह गौड़ उर्फ बड़कू रहे जिला सचिव अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मैं स्वयं अपने प्रयास से हर वर्ष हजारों कंबल का वितरण गरीबों में करता हूं यह कार्यक्रम प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड में जारी रहेगा हमारा लक्ष्य है कि रेणुकूट नगर पंचायत परिसीमन एवं आसपास में आने वाले सभी गरीब असहाय ओं को इस बढ़ती हुई ठंड में उनकी मदद की जाए कार्यक्रम में कृष्ण कांत शर्मा, मुन्ना ओझा, बलराम यादव, नीरज यादव, धर्म देव यादव. लालती देवी सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे