बैंक कर्मचारियों का निजीकरण का विरोध राष्ट्र हित में- आइपीएफ
धरना 67 वें दिन भी जारी
म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)। बैंकों के निजीकरण के लिए संसद में लाए जा रहे विधेयक के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का आंदोलन राष्ट्र हित में है. आइपीएफ कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करता है. यह प्रस्ताव आज रासपहरी में आइपीएफ के धरने के 67 वें दिन लिया गया. धरने में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार बैंकों के निजीकरण कर देश की आर्थिक सम्प्रभुता पर हमला कर रही है. चंद कारपोरेट घरानों के मुनाफे के लिए बैंकों को बेचने की कोशिश की जा रही है. देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई जो बैंकों में जमा है उसको लूटने की योजना सरकार की है. इसके खिलाफ चल रहा कर्मचारियों का आंदोलन देश को बचाने के लिए है.
धरने में कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, देव कुमार विश्वकर्मा, बिरझन गोंड़, मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार, रामजीत खरवार, दलजीत खरवार, देव कुमार खरवार आदि लोग रहे.