सोनभद्र
शांति भंग में कोतवाली पुलिस ने किया चार का चालान
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में बीती रात्रि शांति भंग में लिप्त चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने चालान किया। प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात्रि डीजे बजाकर आधी रात्रि तक कस्बे में शांतिभंग में लिप्त अब्दुल करीम पुत्र राहत हुसैन, अब्दुल जब्बार पुत्र राहत हुसैन, रितिक राकेश, अजित कुमार पुत्र नंदलाल निवासी दुद्धी को चालान कर दिया गया है।