सोनभद्र

रेलकर्मियों की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त हो – डी के पांडेय

दूरस्थ क्षेत्रों के रेलकर्मियों को संसाधन उपलब्ध कराने की मांग

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर की स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक महाप्रबंधक सभागार हाजीपुर में शुरू हुई. बैठक में कर्मचारी पक्ष की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय तथा महामंत्री एस एन श्रीवास्तव ने किया तथा रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने किया. बैठक का संचालन प्रधान प्रमुख कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) श्री एस सी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर प्रधान प्रमुख कार्मिक अधिकारी श्री जे पी एन सिंह ने किया तथा इस बैठक में ईसीआरकेयू के सभी केन्द्रीय पदाधिकारी, महिला प्रतिनिधि तथा सभी विभागों के प्रधान अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री डी के पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक महोदय के लिखित दिशानिर्देश के बावजूद भी धनबाद मंडल में सिगनल और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो चिंताजनक विषय है. धनबाद मंडल सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाला मंडल है परन्तु यहाँ के दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मचारियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. फफराकुंड, मगरदहा तथा मिर्चाधूरी स्टेशनों पर पिछले पचास वर्षों से टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है जो अपर्याप्त है और पीने लायक नहीं है. वहाँ या तो तालाब बनवा कर या ओबरा डैम से पाईप लाईन बिछा कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जा सकती है. ट्रैक मैन कर्मचारियों के लिए आर पी एफ बल के तर्ज पर गैंग बैरक बनवा मंडल सहित सभी रेलवे अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयों और अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है. रेफरल अस्पताल समय से अनुबंधित नहीं किए जा रहे हैं और न ही समय पर एम्बुलेंस का एग्रीमेंट रिनिवल हो रहा है. इन कारणों से बीमार या आकस्मिक रोगियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. परंतु सब डिविजनल अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सरैया टोला से डीजल शेड पतरातु तक सड़क का निर्माण करने, महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए रनिंग रूम में अलग से अटैच वाशरूम सहित कमरे की व्यवस्था करने, सहित स्पाऊज ग्राउंड पर कर्मचारियों के स्थानांतरण अनुरोध को स्वीकार करने की मांग रखी.
बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने पलामू एक्सप्रेस के नम्बर और उसके एसी कोच के नम्बर की विसंगतियों पर ध्यान आकृष्ट कराया और इसके सुधार की मांग की. उन्होंने पलामू एक्सप्रेस के बरवाडीह स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई. केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा ने रनिंग कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार 4600 तथा 4800 ग्रेड पे देने की मांग रखी.
महाप्रबंधक महोदय ने यूनियन द्वारा रखे गए समस्त मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का गृह ब्लॉक में हुआ भव्य स्वागत इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App