नहीं रहे रामलीला के व्यास डॉक्टर राम प्रसाद
गुरमा,सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)
डॉक्टर रामप्रसाद मंगलवार की रात्रि निधन हो जाने से पूरे मारकुंडी समेत आसपास में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉक्टर राम प्रसाद पिछले 1वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे जिनके इलाज से स्वास्थ्य ठीक था अचानक मंगलवार की रात्रि ठंड लगने से ज्यादा तबीयत बिगड़ गई जिससे उनका निधन हो गया।बताते चले की डॉक्टर राम प्रसाद अपने सरल सादे व्यवहार से क्षेत्र मे चर्चित थे गुरमा रामलीला कमेटी मे मीठी वाणी से 15 वर्षों से ब्यास की भूमिका कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे थे जिसके कारण वह क्षेत्र मे चर्चित थे। वह निजी क्लीनिक खोलकर गरीब तपके के मरीजों को नि स्वार्थ भाव से सेवा भी किया करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र वासियों का भीड़ उमड़ पड़ा मारकुंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामाश्रय भारती समेत लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है