दुद्धी सीएचसी में मिली कॅरोना की मरीज, मरीजों में हड़कंप
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आई एक महिला को कॅरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीजों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के हरनाकछार गांव की निवासिनी 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी लौटन बुधवार को दुद्धी सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आई थी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद सिंह द्वारा महिला में कॅरोना के लक्षण नजर आने पर उसे कोविड-19 की जांच कराने का परामर्श दिया गया। प्रयोगशाला प्राविधिक सीताराम ने महिला की कॅरोना जांच एंटीजन पद्धति से की जिसमें महिला को करोना पॉजिटिव निकला। केंद्र अधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने बताया कि सीएचसी के अधीन कार्य कर रही रैपिड एक्शन टीम को सूचना दे दी गई है। महिला का लक्षण और इंफेक्शन देख टीम निर्णय लेगी कि कहां महिला को आईसोलेट करना है। महिला का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल बनारस जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। महिला के कॅरोना पॉजिटिव निकलते ही सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों में हड़कंप की स्थिति बन गई।