एनटीपीसी रिहंद में विविध कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत माह दिसंबर की 08 तारीख से 14 तारीख तक मनाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह कोविड-19 के कारण सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए सादगीपूर्ण वातावरण में मंगलवार को प्रशासनिक भवन के समन्वय प्रेक्षागृह में संपन्न किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक टीएस एस श्रीकृष्णा ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया | श्री एस श्रीकृष्णा नें कहा कि यहां एनटीपीसी में हम ऊर्जा उत्पादन में निकटता से शामिल हैं और इस प्रकार इसका सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर जोर दिया और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गई पहलों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महप्रबंधकगण , अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।