डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि का किसानों ने किया घेराव
दुद्धी, सोनभद्र- किसानों ने अपनी धान खरीदी न होने को लेकर सोमवार को दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी (डीसीएफ) सभापति सुरेन्द्र अग्रहरि का उनके ही कार्यालय के पास यह कहकर घेराव किया। किसान विंध्याचल सिंह निवासी रजखड़, जवाहर लाल दुमहान, प्रेम रजखड़, संतोष मौर्य, रामलखन निवासी रजखड़, प्रह्लाद महुअरिया सहित अन्य किसानों ने कहा सरकार की नुमाइंदगी करते है, और आपकी सरकार में हम किसानों का धान खरीदी नही किया जा रहा है। जिससे हमलोग हताश और परेशान हैं।अभी भी हमलोगों का धान खलिहानों में पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा हमलोगों को प्रोत्साहित कर सरकारी बीज दुकान से हाइब्रिड धान की खरीदारी कराई गई और 50 प्रतिशत सब्सिडी भी हमलोगों के खाते में आया।किसानों ने उसी हाइब्रिड का उत्पादन किया और जब फसल तैयार हो गया तो क्रय केंद्रों पर कहा जा रहा है कि हाइब्रिड धान की खरीदी नही होगी केवल कॉमन धान की खरीददारी की जाएगी। जबकि इस क्षेत्र के 90 प्रतिशत किसानों ने हाइब्रिड धान का उत्पादन किया है, तो हमलोग किसके पास जाए। इसलिए आप समाधान करें।
डीसीएफ सभापति सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारीमहोदय को फोन मिलाया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ तो उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि यदि एक हफ्ते के भीतर हाइब्रिड धान की खरीदारी नही हुई तो मैं भी आपलोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित रहूँगा।