सोनभद्र

डी ए वी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित

बीजपुर ( विनोद गुप्त) एन टी पी सी रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप
के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि देवव्रत पाल मुख्य महाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘ऊर्जा हीं जीवन है।’ प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के अभिभावकों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता में दिपांशु, कविता, अल्का सिंह, अनमोल और विधि नारायण की टीम को प्रथम, हर्ष यादव, रानू, अख्तर रजा, मानस, शुभम, रितिक और सुधा की
टीम को द्वितीय तथा यशी, स्नेहा, आयुष, राजन, स्वाति और ज्योति की टीम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया पूरे विद्यालय में हर्ष और उल्लास का माहौल है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App