सोनभद्र
स्वामी चितम्बरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा आज
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी में श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद सरस्वती जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं कथा वाचक जी का आगमन आज शनिवार के दोपहर लौआ नदी स्थित श्री हिरेश्वर महादेव मंदिर पर आना सुनिश्चित हुआ है। ततपश्चात दुद्धी मॉ काली मंदिर होते हुए शाम समय में श्री पंचदेव मंदिर परिसर पहुँचकर एक बैठक आहूत की जाएगी। जिसमें समस्त नगरवासियों से मिलकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी समाजसेवीअभय सिंह, श्यामसुंदर अग्रहरि, त्रिलोकी सोनी ने दी है।