छात्र नेताओं ने कैण्डल मार्च निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) हेलीकाप्टर दुर्घटना में चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) ज. बिपिन रावत,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत,ब्रिगेडियर एलएस लीडर,लेफ्टिनेंट कर्नल एच सिंह,विंग कमांडर पीसी चौहान,स्क्वाड लीडर के सिंह,JWO दास,JWO प्रदीप,हवलदार सतपाल,NK गुरुसेवक सिंह,NK जितेंद्र,लांसनायक विवेक व लांसनायक एस तेजा के निधन से स्तब्ध छात्र नेता अंकित तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्र नेता अंकित तिवारी ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की* और कहा कि देश ने अपने 11 वीर सैनिक, सेनापति व उनकी पत्नी को खोया है जिसका दुख असहनीय है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर के पास कैण्डल जला कर सभी युवाओं ने शहीदों की आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन रखने का आह्वाहन किया। इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कनोजिया व छात्र नेता श्याम केशरी ने सभी 13 शहीदों के नाम व उनके गौरव को गिनाया और सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पवन प्रताप सिंह,विशाल रावत,आरिफ,अरविंद चौरसिया, आदित्य गुप्ता,रितिक अग्रवाल,सूरज शर्मा,मनीष तिवारी,जुनैद,विकास, विजय, अभिषेक, किशन मौजूद रहे।