प्रदीप सिंह चंदेल ने बैंको का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) प्रदीप सिंह चंदेल ने बैंक को का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश। घोरावल स्थित बैंकों में सुरक्षा को लेकर घोरावल क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व मे औचक निरीक्षण किया गया। संदिग्धो और उचक्कों से सतर्क करते हुए बैकों की चेकिंग करते समय क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बैंक के अंदर पूछताछ किया। उन्होने संदिग्ध लोगो से सावधान रहने की अपील की जिसमें बताया कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को तुरंत दें।किसी को अपना पासबुक और एटीएम कार्ड कदापि न दे।
प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा किसी भी फोन काल पर चाहे वह अपने को बैंक का मैनेजर, कर्मचारी या फिर काल सेंटर का होना बताये एवं उसके पास आपका नाम, मोबाइल नम्बर, खाता संख्या आदि की जानकारी भी हो फिर भी उसके साथ अपनी कोई भी जानकारी (जैसे एटीएम कार्ड नम्बर, पिन नम्बर, सीवीवी नंबर, ओटीपी आदि) शेयर न करें। दलालो से सावधान रहने की बात कही गई। नगर के स्टेट बैंक,आर्यावर्त बैंक समेत अन्य बैंकों की चेकिंग की गई। इस अवसर पे कस्बा चौकी इंचार्ज हरिशंकर यादव मौजूद रहे।