सोनभद्र

ट्रको के भिड़ंत में दो घण्टे फंसे रहे दोनों ट्रकों के चालक

उपचार के दौरान एक ने तोड दिया दम

जेसीवी और गैस कटर की मदद से निकाला जा सका ट्रक चालको को

बभनी।थाना क्षेत्र के रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे दो ट्रको की आमने सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी तेज थी की दोनो चालक वाहनो में फस गये।बाद मे पुलिस ने जेसीवी और गैस कटर की मदद से चालको को बाहर निकाला और बभनी अस्पताल भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान एक चालक की मौत हो गयी ।दुसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर संवरा गांव के समीप बुधवार की रात्री करीब आठ बजे के लगभग कनटेनर ट्रक व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी।कनटेनर ट्रक छत्तीसगढ़ से रेणुकूट की तरफ और फरूखाबाद से ट्रक आलू लाद कर उड़ीसा की तरफ जा रही था।टक्कर के बाद दोनो वाहनो के चालक ट्रको मे फंस गये।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरिक्षक ,उपनिरिक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह सहित क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव भी मौके पर पहुच कर घायलो को बाहर निकालने मे जुट गये बाद मे गैस कटर और जेसीवी मशीन की सहायता से दोनो ट्रक चालको को बाहर निकाला गया।बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार के दौरान
ट्रक चालक 30 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ रामजीत पुत्र राम सिह निवासी पोखरा थाना बभनी ने दम तोड दिया।
वही कन्टेनर चालक 45 वर्षीय सुधीर यादव पुत्र आनन्द बिहारी व परिचालक 28 वर्षीय वीरभान दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App