जनरल बिपिन रावत की असामयिक मौत पर दुद्धी व्यापार मंडल ने किया शोक सभा का आयोजन
दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु से पूरा देश मर्माहत है। बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जवानों की मौत हो गई। मरने वालों में जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल है। दुद्धी व्यापार मंडल अध्यक्ष अछैबर नाथ गुप्ता सचिव सुरेंद्र हौंडा ने संयुक्त रूप से श्री संकट मोचन मंदिर पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे आयोजित शोक सभा में दो मिनट मौन रखकर मृतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
कन्हैयालाल अग्रहरि, कमल कानू, आलोक अग्रहरि ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद ही बचाव दल पहुंच गया था। जनरल रावत तब तक जिंदा थे, लेकिन अस्पताल ले जाने क्रम में दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना रूसी निर्मित Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर के सुलूर, कोयंबटूर में वायु सेना बेस से नीलगिरी हिल्स में वेलिंगटन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, विष्णुकांत तिवारी, मदन मोहन तिवारी, सन्दीप गुप्ता, प्रेमचंद यादव, धीरज जायसवाल, श्यामसुंदर अग्रहरि, ऋषभ मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इनसेट-
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन की ख़बर झकझोरने वाली है। तीन तीन सेनाओं के प्रमुख का हेलिकाप्टर क्रैश कर जाए इस बात की सूचना ने सरकार और रक्षा प्रतिष्ठानों को सिहरा दिया होगा। Mi सीरीज़ का यह हेलिकॉप्टर बेहद भरोसेमंद माना जाता है। दुर्घटना के कारणों का पता सरकार लगाएगी ही लेकिन इस दुर्घटना ने आज दिन भर साँसों को थामे रखा। दुर्घटना स्थल की हालत देखकर शाम होते होते उम्मीद टूटने लगी। अंत में भारतीय वायु सेना ने ख़बर की औपचारिक घोषणा कर ही दी। इस दुर्घटना में जनरल रावत की जीवन साथी मधुलिका रावत भी नहीं बच सकीं। वे कैंसर के लिए काम करती थीं। इस हेलिकाप्टर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल भी सवार थे। सभी की मौत हो चुकी है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना है। सैनिक परिवारों के लिए ये हादसे न जाने कितनी स्मृतियों को कुरेद जाते होंगे। बेहद दुखद ख़बर है।