अनपरा जंगल में मिले महिला के नर कंकाल मे श्रीकांत राय ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध मे हुआ था हत्या
अनपरा/सोनभद्र
-अनपरा जंगल मे मिले महिला के नर कंकाल मे श्रीकांत राय ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में हुआ था हत्या
-सिदहवा पहाड़ी पे दफन किया महिला का नर कंकाल मिला था
-खुदाई के बाद शव को बाहर निकाला गया था
-पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त मे जुटी थी
-महिला की पहचान ग्राम सिदहवां निवासी 26 वर्षीय सुगिया पत्नी बबलू केवट के रूप मे हुआ था
-अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ने बताया कि 3 नवंबर की रात्रि से मृतिका घर से लापता थी। गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुआ था। मृतिका व उसके पति मे झगड़ा हुआ था। पति को पत्नी पे किसी एसबीएन से अवैध संबंध का शक था। पति ने डंडे से पत्नी के सिर पे हमला मौत के घाट उतार दिया था। बबलू केवट अपने पिता रामधीन के साथ मिलकर शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया। मृतिका के पति, सास, ससुर को डिबुलगंज डी प्लांट रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।