सोनभद्र
किसानों का कर्जा माफ़ करे सरकार- आइपीएफ
धरना 58 वें दिन रासपहरी में जारी
म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)।किसानों के कर्जा माफ़ करने की मांग आज आइपीएफ द्वारा रासपहरी में जारी धरने में उठी. धरने के अट्ठावनवें दिन वक्ताओं ने कहा कि पूरे दुद्धी में बड़े पैमाने पर दलालों ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये कर्ज दिलाया गया और अब किसानों को वसूली की नोटिस आ रही है. किसानों के कर्ज में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इसकी जाँच कराने की जरूरत है. आज धरने के समर्थन में सिसंवा, झापर, फाटपखना में बैठकें हुई.
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, देव कुमार विश्वकर्मा, दलबीर खरवार, काशी बैगा, वंशलाल गोंड़, तेजबली अगरिया, राम नरेश आदि लोग रहे.