सोनभद्र

जल जंगल जमीन और पर्यावरण का सरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) बनवासी सेवा आश्रम के प्रांगण में आश्रम के अध्यक्ष और सोनभद्र के प्रख्यात साहित्यकार श्री अजय शेखर जी ने शिक्षा निकेतन गोविंदपुर के छात्रों को गांधी जी के विचार जैसे सत्य, अहिंसा, सदाचार, नैतिकता की राह को जीवन मे उतारने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि आज सिर्फ गांधी विचार से ही गांवों और जंगलो को विनाश से बचाया जा सकता है। भारत की पुरातन सांस्कृतिक ज्ञान और त्याग की जीवनशैली की विरासत को पुनः समाज मे स्थापित सिर्फ गांधी जी के दिखाए मार्ग से ही संभव होगा। आज का समाज विघटनकारी है, समाज को तोड़ रहा है। विकास की परिभाषा सिर्फ धन लोलुप्सा की चाह में बड़ी बड़ी कंपनियों और शहरों के चकाचौधं के लिए धनी व्यक्तियो की सेवा के लिए ही सीमित हो रहा है। इससे हमारे गांव और जंगल उजड़ रहे है। सोनभद्र के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि बच्चो यहां के घने जंगल तब लाह, चिरौंजी जैसे तमाम वन उत्पाद पूरे देश मे प्रसिद्ध थे लेकिन आज बड़े कंपनियों की वजह से यह सब नष्ट हो गए। साथ मे ये भी बताया कि हमारे जंगलों में बहुत से औषधि गुण वाले जड़ी बूटियां भी समाप्त हो गए।
बताया कि बच्चों भारत देश की सनातनी सांस्कृतिक चेतना तो जंगलो में ही बसते थे। जंगल मे ही गुरुकुल होते थे और ऋषियों ने हमे जीवन मूल्यों की शिक्षा जो कि त्याग और तपस्या के आधार पर होती थी वह इन्ही जंगलो से पूरे संसार मे प्रसारित होती थी।
फिर कहते है कि जंगल की कुटी में त्याग और तपस्या में रात ज्ञानी ऋषियों के किसी भी आदेश को धनी राजा भी मना नही कर सकते थे। कुटी ही भव्य महलो और नगरो को संचालित करते थे।
लेकिन बच्चो आज की शिक्षा में त्याग और ज्ञानी लोगो को हीनता में डाल कर सिर्फ लालची और धनी की श्रेष्ठता सिद्ध करने लगी है। कुछ धनी लोग अब पूरे समाज को संचालित कर रहे है जो विनाशकारी और विघटनकारी है।
अंत मे बच्चों से आह्वान किया कि गांधी विचारो पर चलने का संकल्प करो और अपने गांव और जंगल बचाओ। मौके पर विमल भाई देवनाथ भाई, इंदुबाला सिंह, प्रमोद श्रर्मा, दिवाकर शर्मा, राम नारायण भाई आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App