सोनभद्र

अभिभावकों के साथ निरीक्षण करने गये प्रधान पर बिना अनुमति लिए विद्यालय मे प्रवेश पर भड़की प्रधानाध्यापिका

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) सदर विकास खण्ड के मारकुंडी ग्राम पंचायत के अवई प्राथमिक विद्यालय मे अभिभावको के साथ मिड-डे -मील व शिक्षा की गुणवत्ता जांचने पहुंचे प्रधान एवं अभिभावक बुधवार को विद्यालय में पहुंच कर रसोइया ‌में खाना बनाने वाले लोगों से पुछताछ करते हुए प्रधानाध्यापिका के कार्यालय में पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता छात्र – छात्रओ पठन पाठन के साथ रजिस्टर मांगने पर प्रधानाध्यापिका भड़क गयी। उन्होंने अपने प्रधान को नसीहत देते हुए कहा कि बिना इजाजत के विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते। वहीं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय मे मिड डे मील की गुणवत्ता एंव पटन-पाठन ठीक नही है।जिससे छात्र छात्रओ शिक्षा मे कमजोर है जिससे छात्र छात्रओ का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।कई बार विद्यालय मे तमाम कमियो की ओर प्रधानाध्यापिका का ध्यान आकृष्ट कराने पर भी कोई ध्यान नही दिया जाता है इसलिये हम लोग ग्राम प्रधान को साथ ले कर विद्यालय मे पहुंचे थे वही ग्राम ने उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना जिले के उच्चाधिकारीयो को अवगत कराने की बात कही है।उक्त मौके पर मुख्य रूप से अरुण कुमार पाण्डेय, विफन,सुरेश कुमार,अशोक कुमार, गणेश गौतम, राजेश जायसवाल,नारद राव‌,कैलाश प्रजापति,रीना देबी, तुनिया देबी, अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App