सोनभद्र

अखिलेश सरकार बनते ही वन भूमि धारा 20 पर मिलेगा भौमिक अधिकार-विजय सिंह गोंड

सरकार बदलते ही थाना से मजदूरों को मिलेगा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र-जुबेर आलम

झूठे वादे करने वालों से रहना होगा सावधान-जनकधारी सिंह गोंड

म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)। सपा म्योरपुर द्वारा आयोजित ग्राम पिंडारी में टोला- टिकुआ जन जागरण एवं जन चौपाल, जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपका मुख्य समस्या वनभूमि की है। इस सरकार में वन विभाग के लोग किसानों का खुला रूप से शोषण कर रहे हैं। बाप- दादा की जमाने से जोत -कोड कर आबाद रहे हैं। अब तक किसी भी सरकार में किसानों को परेशान नहीं किया जाता है जबकि समय-समय पर माननीय न्यायालय सुप्रीम कोर्ट भी धारा 20 पर बसे किसान, आदिवासियों, दलितों को ना उखाड़ आ जाए, नहीं परेशान किया जाए कहते रहे हैं। परंतु असंवेदनसील सरकार जो आज 5 साल बीतने को है। इस सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। वन अधिनियम 2006 नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव ने कानून बना दिया है। उसमें काबिज दार को पट्टा देने का प्रावधान है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आप लोग यदि किसी के बहकावे में नहीं आएं और माननीय अखिलेश यादव जी के सरकार बनाने का काम करें। आप सब को न्याय दिलाते हुए वन भूमि धारा 20 पर आपको भौमिक अधिकार दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी एवं जिला पंचायत सदस्य व जनकधारी सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य किरबिल ने उद्बोधन में कहा कि आप सब झूठे वादे करने वालों से सावधान रहें और सपा की सरकार बनाएं। आज जो भ्रष्टाचार है, महंगाई है, शोषण हर ओर व्याप्त है। यह तभी खत्म होगा, जब अखिलेश जी हमारे मुख्यमंत्री होंगे। इस सरकार के पहले बीजपुर एनटीपीसी में मजदूरी कार्य करने वाले को थाने से ही पुलिस चरित्र प्रमाण मिलता था। जो इस सरकार में रावर्टसगंज पुलिस अधीक्षक के यहां तक दौड़ना पड़ रहा है। तब जाकर मजदूरों को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र मिल पा रहा है। आप सब सरकार बदले सरकार बदलते ही आप का थाना से ही मजदूरों को फिर से पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा और आपका दौड़-धूप व धन की बचत होगी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघुनाथ सिंह मरकाम ने किया तथा संचालन श्री केदारनाथ यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्रसाद गॉड, कार्यक्रम संयोजक श्री राजेंद्र जैसवाल विधानसभा सचिव, मोतीलाल कश्यप, बृजलाल भारती, राम सजीवन प्रधान, रामबाबू जयसवाल, विजय सिंह गौड़ सेक्टर प्रभारी, जाकिर शेख, राम दास बेगा, रामेश्वर जयसवाल, बुलेचंद विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सीताराम, मोतीलाल बेगा, सीताराम विश्वकर्मा, बिहारी यादव, राजेंद्र पनिका, गंगा प्रसाद पनिका, वैकुंठ पनिका, रामचंद्र जसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App