महिला का मिला नर कंकाल,अनपरा पुलिस जाच मे जुटी
अनपरा/सोनभद्र
-महिला का मिला नर कंकाल पुलिस जाच में जुटी
-अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पे मिला महिला का नर कंकाल
-हत्या कर शव को दफनाने की आशंका
-नर कंकाल मिलने पे लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया
-सिदहवा पहाड़ी पे दफन किया महिला का नर कंकाल मिला
-खुदाई के बाद शव को बाहर निकाला गया
-पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त मे जुटी
-अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ने बताया कि सिदहवा थाना अनपरा मे एक जमीन के अंदर महिला का शव मिला जिस पर मृतका की मा ने उसकी साड़ी को देखकर पहचान किया कि यह मेरी पुत्री सुगी ही है, जबकि सुगी पुत्री रामकृष्ण उम्र करीब 27 वर्ष की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व बबलू केवट पुत्र राम दिन केवट ग्राम सिहदवा के साथ हुई थी। 3 नवंबर को पत्नी के गायब होने की सूचना बबलू केवट द्वारा देकर गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। इसकी सूचना मिलने पे अनपरा पुलिस द्वारा मृतका शव को जमीन के अन्दर निकालकर पंचायत नामा की कारवाइ कर विधिक कारवाइ की जा रही है।