सोनभद्र

पशु तस्करो पे चला मुहम्मद अरशद का डंडा वध के लिये जा रहे 4 दर्जन गौवंश बरामद कर 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

विंडमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव) पशु तस्करो पे चला मुहम्मद अरशद का डंडा वध के लिये जा रहे 4 दर्जन गौवंश बरामद कर 3 तस्कर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे विंडमगंज थानाध्यक्ष सूर्यभान राम के मार्गदर्शन मे विंडमगंज एसएसआई मुहम्मद अरशद मय हमराही हेड कांस्टेबल राकेश यादव,राकेश मिश्रा,किशन कुमार,आकाश यादव के साथ क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे कि बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला कि कुछ लोग औराडण्डी जंगल के रास्ते जानवरो को आपस मे बांध कर मारते पिटते हुए जानवरो को वध करने हेतु करहीया के तरफ लेजा रहे है अगर जल्दी किया जाये तो सभी जानवरो को बचाया जा सकता है। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर 3 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। 50 गौवंश, नाजायज चाकू बरामद किया गया।

पकड़े गये आरोपी के नाम महबूब अंसारी पुत्र रहीम शेख निवासी अधोरी मेराल गढ़वा, हंसराज बैगा पुत्र सुरामन बैगा निवासी पलसो चोपन,गणेश बैगा पुत्र मन्धारी निवासी पलसो चोपन है। आरोपी ने बताया कि असली मालिक प्रताप पासवान तथा भागवत उर्फ अमरनाथ यादव है।

मुहम्मद अरशद ने बताया कि ये दोनो लोग मिल कर गाय तथा बैल की तस्करी करवाते है और ये लोग उन जानवरो को इनके बताये हुये स्थान पर हाक कर पहुचाने का काम करते है। दोनो लोग इन जानवर को झारखंड भेज कर तस्करी कराते है तथा मोटी रकम वसूलते है और इन लोगो को निश्चित स्थानो पर पहुचाने के लिये प्रति व्यक्ति 2 हजार देते है। गौवंश को ग्रामीणो को सुपुर्द कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाइ की जा रही है।

आपको बताते चलें कि मुहम्मद अरशद इससे पहले भी घोरावल मे तैनाती के दौरान कइ दर्जन पशु को किया बरामद किया था। मुहम्मद अरशद राबर्ट्सगंज,घोरावल,शाहगंज रेनुसागर मे पोस्टिंग के दौरान नशे के सौदागरो खासतौर पे हेरोइन तस्करो को नेस्तनाबूद करने का कार्य किया था।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App